Women's organizations opened front against alcoholics

Jabalpur News : शराबियों के खिलाफ महिला संगठनों ने खोला मोर्चा, बैंड-बाजे लेकर सड़कों पर युवाओं के साथ किया ये काम

Women's organizations opened front against alcoholics: जबलपुर में इन दिनों शराबियों के खिलाफ महिला संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है।

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date: May 20, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: May 20, 2024 1:31 pm IST

Women’s organizations opened front against alcoholics : जबलपुर। जबलपुर में इन दिनों शराबियों के खिलाफ महिला संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है। महिलाएं लाठी डंडे लेकर देर रात तक शराब दुकानों और मुख्य बाजारों के इर्द-गिर्द शराब की बोतल खोलकर सड़क पर बार बनाकर शराब पीने के शौकीनों पर नकेल कस रही है। देर रात एक और तस्वीर शहर के धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र से सामने आई जहां महिलाएं न सिर्फ लाठी डंडे लेकर बल्कि बैंड बाजे लेकर सड़कों पर निकली और शराब दुकानों के इर्द-गिर्द खड़े युवकों को समझाइए देकर घर की ओर रवाना कराया।

read more : Aaj Ka Current Affairs 20 May 2024 : यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम

महिलाओं ने यह कदम शराबियों के चलते अराजक हो रही कानून व्यवस्था के चलते उठाया है जिसके मद्देनजर अब वे खुद ही कानून व्यवस्था संभालने के लिए मोर्चा खोले हुए हैं,महिलाओं का कहना है कि शराब दुकानों के बाहर और सड़कों पर खड़ी होने वाली बेतरतीब गाड़ियों से जहां ट्रैफिक बाधित होता है।वहीं जिससे से घड़ी घड़ी जाम लगता है,और लोगो का निकलना मुश्किल होता है।

 

खासतौर से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को होती है,इसलिए इन तमाम बातों को देखते हुए महिलाओं को एकजुट होकर आगे आना पड़ा है। वहीं पुलिस भी इस मुहिम में महिलाओं का साथ देने सड़को पर आ गई है। महिलाएं लाठियां लेकर जब लोगों को समझाईश देने सड़को पर निकलती है,तो इस दौरान उनके साथ पुलिस की एक टीम हमेशा मौजूद रहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp