Woman returned from US found corona positive: जबलपुर। अमेरिका से भारत लौटी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मध्यप्रदेश के जिले जबलपुर में हड़कंप मच गया। महिला के सम्पर्क में आए परिजनों के भी सैम्पल लिए गए। कोरोना के नए वैरिएंट की जांच हेतु महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए DRDO लैब ग्वालियर भेजा जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य महकमा आज फिर से महिला का सैंपल लेगा। महिला के पति और उसके बच्चे का भी सैंपल लेकर कांटेक्ट हिस्ट्री प्रेस की जाएगी। सीएमएचओ डॉ मिश्रा के अनुसार कोरोना संक्रमित पाई गई महिला 23 दिसंबर को अमेरिका से दिल्ली पहुंची थी।
Woman returned from US found corona positive: यहां जबलपुर में 26 दिनों के गैप के बाद कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है। फिलहाल, सिर्फ यही एक सक्रिय केस है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 817 लोगों की मौत हुई है।
पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हाहाकार मचाया था। अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौट कर आए। इसी वजह से करोना को लेकर सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही है।
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
7 hours ago