जबलपुरः MP Crime News मध्यप्रदेश के जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में युवती की हत्या मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके कथित प्रेमी की पत्नी ने किया था। दरअसल, मृतिका युवती का आरोपी के पति साथ अवैध संबंध था। इस बात का पता आरोपी महिला को चल गया था। इसी कारण उसने चाकू मारकर युवती की हत्या कर दी थी।
MP Crime News पुलिस के अनुसार अमखेरा निवासी बृजेश मिश्रा का कान्हा परिसर प्रोजेक्ट चल रहा है। इसी ऑफिस में काम करने वाली अनिका मिश्रा(33) को लेकर बृजेश की पत्नी शिखा मिश्रा को पति से अफेयर होने का शक पैदा हो गया। वह इतना गहराया कि मंगलवार रात को पति से विवाद करने के बाद बुधवार को तस्दीक के लिए शिखा खुद निकल पड़ी। अनिका को उसने ऑफिस से बुलाया और दूसरी सहकर्मी सोनम रजक(26) के घर साथ लेकर पहुंच गई। वह दोनों को सामने बैठाकर ऑफिस में चल रहे चक्कर के बारे में बात करना चाहती थी। शिखा अपने साथ ही पर्स में 2 चाकू लेकर आई थी। जिसमें एक छोटा चाकू और एक बड़ा चाकू था। विवाद बढ़ा तो शिखा ने चाकू मार दी। इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी महिला वाराणसी जाने की तैयारी कर थी। इसी दौरान JRP पुलिस ने सतना स्टेशन पर उसे पकड़ लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।