ग्वालियर में सरकारी महाविद्यालय के छात्रावास में महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की

ग्वालियर में सरकारी महाविद्यालय के छात्रावास में महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की

ग्वालियर में सरकारी महाविद्यालय के छात्रावास में महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की
Modified Date: March 30, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: March 30, 2025 7:59 pm IST

ग्वालियर, 30 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरकारी गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) के छात्रावास में 31 वर्षीय एक महिला चिकित्सक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कम्पू पुलिस थाने के प्रभारी रुद्र पाठक ने बताया कि डॉ. रेखा रघुवंशी न्यूरोलॉजी में ‘डॉक्टरेट इन मेडिसिन’ की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि डॉ. रेखा रघुवंशी शनिवार रात को छात्रावास में अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार देर रात हमें सूचना मिली कि एक महिला चिकित्सक ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली है। पुलिस दल को डॉ. रघुवंशी का शव कमरे में लटका हुआ मिला।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सक अशोकनगर जिले की रहने वाली थी और उसके परिवार को तत्काल सूचित कर दिया गया।

पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए चिकित्सक का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है।

डॉ. रेखा रघुवंशी के भाई रोहित रघुवंशी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने दो दिन पहले फोन पर बात की थी, लेकिन उसने किसी भी समस्या का जिक्र नहीं किया था। उसने शनिवार को भी काम किया था, लेकिन रात में उसने यह कदम उठा लिया।’’

भाषा

अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में