Woman Artist makes painting with her blood watching The Kashmir Files

The Kashmir Files देखकर दहला महिला आर्टिस्ट का​ दिल, खुद के खून से बना डाली पेंटिंग

The Kashmir Files देखकर दहला महिला आर्टिस्ट का​ दिल! Woman Artist makes painting with her blood after watching The Kashmir Files

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 24, 2022 8:19 pm IST

विदिशा: painting with her blood द कश्मीर फाइल्स कहने को तो एक फिल्म है। लेकिन देश के ही कश्मीर में जिस प्रकार से कश्मीरी पंडितों के साथ वहां जो गुजरा है, जिसे देखकर लोग सदमे में हैं और पनी-अपनी भावनाएं अलग अलग तरीके से इजहार कर रहे हैं।

Read More: भारत में कोरोना के डेल्टाक्रॉन वेरिएंट की एंट्री, इन राज्यों से सामने आए मामले, मचा सकती है भारी तबाही 

painting with her blood ऐसा ही विदिशा में देखने को आया जब कश्मीर फाइल्स देखकर घर लौटी आर्टिस्ट मंजू सोनी जो विदिशा की अच्छी आर्टिस्ट है और उनकी पेंटिंग लोगों के दिलों दिमाग पर घर कर जाती है। उन्होंने अपने कैनवास पर ऐसा कुछ उकेर दिया, जिसे जो भी देख रहे हैं और सुन रहे हैं वह देखते ही रह जाते हैं।

Read More: IBC24 नारी रत्न सम्मान 2022 : उत्कृष्ट कार्य कर महिलाओं ने बनाई अलग पहचान, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया सम्मानित

दरअसल आर्टिस्ट मंजू सोनी ने अपने खून से द कश्मीर फाइल्स मूवी का पूरा का पूरा पोस्टर अपने खून से बना दिया जिसे हर तरफ सराहना मिल रही है। मंजू सोनी बताती है कि वह अमूमन फिल्म नहीं देखती लेकिन उनकी बेटी ने फिल्म देखकर बताया कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए और जब उन्होंने यह फिल्म देखी तो वह पूरे समय थिएटर में रोती रही।

Read More: सब इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 16 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

मंजू सोनी का कहना है मेरे दिल के तार खींच गए कि अपने ही देश के एक प्रदेश में कश्मीरी पंडितों के साथ इतना खून खराबा हुआ है। बस इतना देखते ही मेरा आर्टिस्ट मन कुछ नया करने के लिए सोचने लगा मैं घर आई मैंने अपना ब्लड निकलवाया और पूरा पोस्टर मैंने कैनवास पर अपने हाथों से उकेर दिया।

Read More: इस शख्स को खेत में मिला अनोखा पत्थर, पलक झपकते ही बन गया करोड़पति, जानिए मामला