भोपाल। MP Assembly Winter Session 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो गया है। सत्र की शुरू होने से पहले विपक्ष ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सदन में गरमागरमी का माहौल देखने को मिल रहा है। सत्र होते ही सदन में खाद की कमी का मुद्दा गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में चर्चा कराने की मांग रखी है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि अब तक सरकार का खाद के मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया। इस मुद्दे पर चर्चा तो ही जाएगी लेकिन किसानों को खाद कब मिलेगा यह बात सरकार बताए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इसपर जब चर्चा होगी तब सरकार का भी जवाब आएगा। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है।
वहीं कांग्रेस विधायक जयर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने पर की मांग है कि राघोगढ़ कॉलेज में पीजी कोर्सेस नही होने के बाद भी सरकार ने लिखित जवाब में पीजी कोर्स चलाना बताया है। यानि सरकार स्नातक कालेज में पीजी कोर्स कैसे चल सकती है। जिसका जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि गलती से दूसरे कालेज की जानकारी लिखित उत्तर दिया गया है और गलत जानकारी देने पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सवाल राघोगढ़ कॉलेज का था और जवाब आरोन कॉलेज को लेकर दिया।
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ है।
इस सत्र में सबसे प्रमुख मुद्दा खाद की कमी को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किसानों को खाद न मिलने के बारे में चर्चा कराने की मांग की है।
विपक्ष ने खाद की कमी के मुद्दे पर चर्चा न होने से नाराज होकर सदन से वॉकआउट किया। उनका आरोप था कि सरकार इस मामले पर अब तक कोई ठोस बयान नहीं दे पाई है।
कांग्रेस विधायक जयर्धन सिंह ने राघोगढ़ कॉलेज में पीजी कोर्स के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। सरकार ने जवाब में लिखा था कि पीजी कोर्स चल रहे हैं, जबकि राघोगढ़ कॉलेज में ऐसे कोर्स नहीं हैं। इस पर सरकार ने गलती स्वीकार की और दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब खाद के मुद्दे पर चर्चा होगी, तो सरकार का जवाब भी सामने आएगा।