Face to Face: भोपाल। देशभर में इस वक्त सनातन को लेकर एक बहस छिड़ी है.. चुनावी राज्यों में इसकी गूंज ज्यादा सुनाई दे रही है.. विकास के बुनियादी मुद्दों के बजाए धर्म और धार्मिक आयोजनों पर पार्टियों का फोकस ज्यादा है। महाकाल लोक, संत रविदास धाम के बाद अब ओमकारेश्वर में एकात्म धाम के जरिए भाजपा की कोशिश चुनावों में सियासी मायलेज लेने की रहेगी, तो दूसरी और कांग्रेस ने भी अब बीजेपी की पिच पर बल्लेबाजी करने का हुनर सीख लिया है। मध्यप्रदेश के सियासी संग्राम में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सनातन की नाव पर सवार हैं, चुनावी वैतरणी कौन पार कर पाएगा ये जनता तय करेगी क्योंकि अब पतवार उसी के हाथ में है।
read more: राजस्थान फाउंडेशन ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किए
मप्र के ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित होने पर सूबे में सियासत भी जमकर हो रही है… कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर शंकराचार्य लोक में भष्टाचार और जनता की अनदेखी कर धर्म की सियासत करने के आरोप लगाए हैं… तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए धर्म विरोधी करार दे रही है।