Ujjain Lok Sabha Election 2024 : भोपाल। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण में बाकी बची आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज 13 मई यानी सोमवार शुरू हो चुका है। कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, वे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं।
Ujjain Lok Sabha Election 2024 : उज्जैन–आलोट लोकसभा क्षेत्र की तो यहां कुल 09 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, यहां कुल 1062 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उज्जैन–आलोट लोकसभा के उम्मीदवार कुल 09 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी से अनिल फिरोजिया, बहुजन समाज पार्टी से एडवोकेट प्रकाश चौहान चुनाव, कांग्रेस से महेश परमार, भीम सेना से डॉ हेमंत परमार, निर्दलीय अभ्यर्थी ईश्वरलाल वर्शी, निर्दलीय से ही महेश परमार और निर्दलीय से ही सुरेश बागरी मैदान पर हैं।
बता दें कि उज्जैन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें नागदा-खाचरौद विधानसभा, महिदपुर विधानसभा, तराना विधानसभा, घाटिया विधानसभा, उज्जैन उत्तर विधानसभा, उज्जैन दक्षिण विधानसभा, बड़नगर विधानसभा और रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
उज्जैन–आलोट लोकसभा में कुल 17 लाख 72 हजार 734 मतदाता है, जिनमें पुरुष 8 लाख 95 हजार 392 और महिला मतदाता 8 लाख 77 हजार 267 तथा अन्य मतदाता 75 है। वहीं, 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 33 हजार 389 है।
कांग्रेस को उज्जैन की लोकसभा सीट पर आखिरी बार जीत 2009 में मिली थी। इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी की धमाकेदार जीत हुई थी। 2019 में इस सीट स बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज की थी और उन्हें करीब 63 प्रतिशत तक वोट मिले थे। कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय दूसरे और बीएसपी के सतीश परमार तीसरे नंबर पर रहे थे।