Widow runs away with lover leaving 6 kids behind

जब चढ़ा इश्क का बुखार तो 6 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ फरार हुई विधवा, एक बच्चा तो महज 1 साल का

जब चढ़ा इश्क का बुखार तो 6 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ फरार हुई विधवा! Widow runs away with lover leaving 6 kids behind

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: April 15, 2022 5:26 pm IST

विदिशा: Widow runs away with lover कहते है प्यार अंधा होता है लेकिन इतना निर्दयी भी होता है यह देखने को मिला विदिशा जिले ग्राम बांढ़ेर में, जहां 30 साल की रानी अहिरवार अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई है। इस निर्दयी मां ने यह भी नहीं सोचा कि 1 साल का मासूम जब सुबह भूख में तड़पता रोता बिलखता उठेगा तो उसका क्या होगा?

Read More: IPL 2022 लग सकता है ग्रहण, इस टीम का सदस्य निकला कोरोना पॉजिटिव

Widow runs away with lover लेकिन कहते हैं प्यार पर भला किसका बस और जोर चलता है। इस निर्दयी मां रानी अहिरवार के पति पिछले दिनों पानी की टंकी से गिरकर मौत हो चुकी है, जिसका मुआवजा राशि भी लगभग 15 लाख रुपए मिलना था। सारे कागजात को लेकर रानी अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो चुकी है।

Read More: अब केंद्रीय विद्यालय में सांसद-कलेक्टर कोटे से नहीं होगा बच्चों का एडमिशन, KVS ने लगाई रोक

पीड़ित बच्चों की बुआ बताती है कि बच्चों की सिर्फ दादी है, वह भी बहुत बुजुर्ग हो चुकी है। ऐसे में इन मासूमों का अब क्या होगा? कैसे इनका जीवन यापन होगा? बच्चों के पिता मेरे भाई थे, उनका निधन पिछले दिनों पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई है, उसका मुआवजा भी मिलना था।

Read More: कल आएगा खैरागढ़ उपचुनाव का परिणाम, मंत्री अमरजीत बोले- अपना इस्तीफा तैयार रखें MLA बृजमोहन, शिवरतन

हमारी भाभी यानी बच्चों की मां बैंक की पासबुक से लेकर सारे कागजात दस्तावेज को अपने साथ लेकर रात्रि में 12:00 बजे सामने रहने वाले 1 धोबी नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई है। हम अपना ज्ञापन देने यहां आए हैं और बैंक भी गए थे कि उसका खाता होल्ड करवा दें। लेकिन बैंक वाले कह रहे हैं कि पूरे दस्तावेज लाओ ऐसे खाता बंद नहीं होगा। महिला पुलिस थाने पहुंची है पुलिस महिला की रिपोर्ट पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Read More: पांच लोगों ने मिलकर लूट ली आदिवासी लड़की की इज्जत, मेले से लौट रही थी पीड़िता

 
Flowers