MP’s New CM 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर ली है। जिसके बाद एक बार फिर एमपी की सत्ता की कमान बीजेपी को मिल गई है। जनता ने एक बार फिर भाजपा पर ही भरोसा जताया है। लेकिन बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? लेकिन परिणाम आने के बाद अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा शुरू नहीं की है। लेकिन आज दिल्ली में शाम को बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम फेस को लेकर चर्चा की जाएगी।
MP’s New CM 2023: उधर मुख्यमंत्री की रेस में शामिल नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। बीजेपी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं। मुख्यमंत्री की रेस में सबसे सबसे मजबूत दावेदार शिवराज सिंह चौहान फिलहाल भोपाल में है कल रात उन्होंने परिवार के साथ फुर्सत के पलों में डिनर किया शिवराज भी एक दो दिन में दिल्ली जा सकते है। मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में मंथन आज से शुरू हो सकता है। हालांकि अभी संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है।
MP’s New CM 2023: लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नई सरकार के गठन और सीएम चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं आज शाम दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक भी है। मुख्यमंत्री की रेस में शामिल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, वहीं नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Phool Singh Baraiya: इस दिन मुंह काला कराएंगे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया, खुद किया खुलासा, जानें पूरा मामला