Shivraj Singh targeted Rahul Gandhi : भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी दल चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी 29 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी नई रणनीति पर काम रही है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह को इस समय दक्षिण राज्यों की जिम्मेदारी दे रखी है। शिवराज सिंह आज तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। मदुरै बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया।
read more : ED Raids TMC Leader: फिर एक्शन मोड पर ED, ताला तोड़कर TMC नेता के घर में घुसी टीम…
Shivraj Singh targeted Rahul Gandhi : बता दें कि एमपी छोड़कर दक्षिण भारत के राज्यों में शिवराज सिंह चौहान अब सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। क्या मध्यप्रदेश सहित अन्य हिंदी भाषी राज्यों में शिवराज सिंह चौहान की प्रासंगिकता कम होने लगी है? मदुरै में शिवराज सिंह ने पहले विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान कर शुभकामनाएं दीं।
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने आज तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।
साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान कर शुभकामनाएं दीं।@BJP4TamilNadu pic.twitter.com/PBae0ZyXS7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 24, 2024
शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां कांग्रेस को साफ करते जाते हैं। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि एमपी में भी राहुल गांधी ने जहां जहां भारत जोड़ो यात्रा निकाली वहां कांग्रेस साफ हुई। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को हराना है तो राहुल गांधी को भेज दो और किसी की जरूरत ही नहीं..!
जहां-जहां राहुल गांधी जी जाते हैं, वहां-वहां कांग्रेस साफ हो जाती है।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/llhfDZ1VWM
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 24, 2024
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएमके की फाइल में सारे घोटाले हैं, जो गड़बड़ी की हैं वो सामने आ रही हैं इसलिए लोग डीएमके के खिलाफ प्रभावी कोई विकल्प देखते हैं तो बीजेपी को देखते हैं। एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, अभी डीएमके सरकार में है डीएमके की फाइल सामने आ रही है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सनातन पर बयान देते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है और पूरे देश में उत्सव मना है दिवाली मनाई गई है। यह अलग बात है कि इंडी गठबंधन सनातन का विरोध करता है। सनातन क्या है? वसुधैव कुटुंबकम ही सनातन है। आत्मवत् सर्वभूतेषु अपने जैसा सबको मानो यह सनातन है। प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो यह सनातन है।
आगे पूर्व सीएम ने कहा कि, सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सब निरोग हो, सबका मंगल और कल्याण हो यही तो सनातन है। दय निधि जी जैसे लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं। सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हैं। सनातन का अपमान भारत का अपमान है और कांग्रेस को भी जवाब देना चाहिए वो उदय निधि जी के बयान से सहमत हैं। इंडी गठबंधन को लेकर आगे कहा कि, कांग्रेस कन्फ्यूज़ है, राहुल गांधी एक तरफ तो मंदिर में जाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करती है
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया है। शिवराज सिंह ने कहा, समाज का हर एक वर्ग प्रधानमंत्री जी कहते हैं देश में 4 जातियाँ हैं किसान, युवा, महिला, गरीब इन सब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और बीजेपी की सरकार ने काम किया है.मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में पूरे देश में बीजेपी लहर चल रही है…