Publish Date - January 25, 2025 / 09:32 AM IST,
Updated On - January 25, 2025 / 09:32 AM IST
भोपाल। MP BJP President Election 2025 : मध्यप्रदेश में 3 जिला छोड़कर अन्य सभी के बीजेपी जिलाध्यक्ष घोषित हो चुके हैं। वहीं अब प्रदेशाध्यक्ष को चुनाव होना बाकी है। इस बीच, भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि एमपी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव अब थोड़े समय के लिए और टल सकता है। इसके दो कारण सामने आ रहे हैं। पहला तो दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं की व्यस्थता और दूसरा कारण सीएम डॉ. मोहन यादव की 27 जनवरी से 2 फरवरी तक विदेश यात्रा..। अब माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव की वोटिंग होने के बाद शुरू की जा सकती है।
जानकारी अनुसार, 27 जनवरी को सीएम की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन दाखिल करवाने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है और घोषणा बाद में की जा सकती है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में दो दिन की प्रक्रिया होती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जब केंद्रीय नेतृत्व ने धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था, तब 15 जनवरी तक सारे चुनाव अधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने के निर्देश दिए गए थे।
एमपी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव कब होगा?
एमपी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 5 फरवरी 2025 के बाद शुरू हो सकता है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होगी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा 2 फरवरी तक है।
एमपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव में देरी क्यों हो रही है?
चुनाव में देरी का कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं की व्यस्तता और सीएम डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा है, जो 27 जनवरी से 2 फरवरी तक रहेगी।
एमपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया कितने दिनों में पूरी होगी?
एमपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया में दो दिन लग सकते हैं, और इसका नामांकन 27 जनवरी को सीएम की मौजूदगी में हो सकता है, हालांकि चुनाव की घोषणा बाद में की जाएगी।
केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए कौन को नियुक्त किया था?
केंद्रीय नेतृत्व ने धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था, जिन्होंने 15 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया था।
एमपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिए कौन-कौन से प्रमुख कारण देरी का कारण बने हैं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्तता और सीएम डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा मुख्य कारण हैं, जिसके कारण एमपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया में देरी हो रही है।