Umang Singhar On Ladli Behana Yojna: भोपाल। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनता को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की लाइम स्टोन और सबसे लोकप्रिय लाडली बहना योजना है। महिलाओं को सशक्त करने के लिये इस योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को खाते में पैसे भेजे जाते है। दूसरी ओर विपक्ष लगातार इस योजना को लेकर सवाल खड़ा करती आई है।
Umang Singhar On Ladli Behana Yojna: एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस योजना को लेकर सवाल खड़े किए है। एक सभा को संबोधित करते हुए सिंघार ने भरे मंच से लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि लाडली बहनाओं को 3000 रुपए कब देगी बीजेपी सरकार। आगे उमंग सिंघार ने भरे मंच से कहा कि मैं गारंटी देता हूं इस मंच से कि ये कभी नहीं देंगे लाडली बहना को 3000 रुपए।
Umang Singhar On Ladli Behana Yojna: गौरतलब है कि चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने की बात कही थी। लाडली बहना योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को इस योजना का लाभ लेने वाली प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1250 रुपए सरकार की ओर से दिए जाते है। इस योजना की शुरूआत 1000 रुपए से हुई थी। जिसकी राशि बढ़ाकर अब 1250 कर दी गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लाडली बहना को 3000 रुपए कब देंगी भाजपा सरकार
मै गारंटी देता हु इस मंच से की ये कभी नहीं देंगे लाडली बहना को 3000 रुपए
.
.@INCIndia @INCMP pic.twitter.com/vpBxOpS116— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 13, 2024
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
9 hours ago