जब मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च पर सरकारी नियंत्रण नहीं तो मंदिरों में क्यों.. विश्व हिंदू परिषद ने किया आंदोलन का ऐलान

हिंदू ट्रस्टों को सौंपने की मांग की है और ऐसा ना होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जबलपुर। विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में एक नया आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश के हिंदू मंदिरों का संचालन सरकारी नियंत्रण से बाहर करके हिंदू ट्रस्टों को सौंपने की मांग की है और ऐसा ना होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त

आज जबलपुर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रैंस कर, इस नए आंदोलन का ऐलान किया है। आलोक कुमार की दलील है कि जब देश में मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों पर सरकारी नियंत्रण नहीं है तो क्यों सिर्फ हिंदू मंदिरों को सरकार अपनी कमाई का ज़रिया बना रही है।

यह भी पढ़ें:  ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव

विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मंडल की बैठक में हुई चर्चा के बाद, परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने हिंदू मंदिरों का संचालन हिंदू समाज को सौंपने के लिए आंदोलन का ऐलान किया है.. इसमें एमपी के महाकालेश्वर और मैहर शारदा मंदिर सहित देश के सभी मंदिरों का संचालन सरकारी नियंत्रण से बाहर करने की मांग की गई है…. साथ ही साथ आलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एमपी और यूपी की तरह पूरे देश में लव जिहाद रोकने का कानून बनाने के लिए भी आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम