नगर पालिका का ये कैसा खेल, बगैर टेंडर जारी किए बना दी 34 लाख की CC रोड

What kind of game of municipality, without issuing tender, made cc road : दमोह में करीब 34 लाख की लागत से बनने वाली एक

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Damoh nagar Palika News : दमोह । दमोह में करीब 34 लाख की लागत से बनने वाली एक रोड का टेंडर हुआ ही नहीं और रोड पूरी भी करा दी गई। दरअसल, रेस्ट हाउस के बगल में सरस्वती मंदिर वाली रोड का टेंडर जारी किया गया था। जिसकी लागत करीब 34 लाख है और टेंडर की डेडलाइन यानी अंतिम तिथि 2 जून है। ठेकेदार टेंडर डाल रहे हैं। लेकिन हैरानी ये है कि नगर पालिका ने बगैर टेंडर के रोड पहले ही बनाकर तैयार कर दी।

Read more :  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक, मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर की चर्चा 

इतना ही नहीं जो टेंडर निकला था उसमें डामर रोड का निर्माण होना था लेकिन नगर पालिका ने सीसी रोड बनवा दी। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जलभराव की स्थिति को देखते हुए ये काम कराया गया है। जबकि मौसम गर्मी का है एक तरफ हैंडपंप भी पानी देना बंद कर चुके हैं। फिर रोड पर जल भराव की बात हजम नहीं हो रही है।