BJP MLA Bhupendra Singh Video Viral | Source : bhuppendrasiingh instagram
सागर। BJP MLA Bhupendra Singh Video Viral: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भूपेंद्र सिंह होली मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दो पैग पियो और होली मनाओ’। जिसके बाद उनका ये वीडियो सुर्खियों में आ गया है। साथ ही पूर्व मंत्री ने जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार 50 हजार से जीते अगली बार 1 लाख से जीतेंगे। बता दें कि भूपेंद्र सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में खुरई से विधायक हैं।