प्रदेश के मौसम पर रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में बारिश होने की संभावना

Western Disturbance will affect the weather of MP : 30 जनवरी को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश के आसार दिखाई दे रहे है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 06:44 AM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 06:46 AM IST

Western Disturbance will affect the weather of MP : भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन दो दिन से अभी बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है। वहीं कल यानी 28 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

read more : 30 जनवरी का राशिफल, कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के जातकों का दिन, यहां देखें किसको होगी लाभ-हानि

Western Disturbance will affect the weather of MP : 30 जनवरी को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। यहां तक की पूर्वी हिस्सों में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। अभी तक जो न्यूनतम तापमान था उसमें बढ़ोतरी हो रही है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2℃ खजुराहो में दर्ज हुई। 7.6℃ ग्वालियर और नौगांव में तापमान दर्ज हुआ।

read more : MPESB : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे आवेदन, 25 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Western Disturbance will affect the weather of MP : आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के अलावा कोहरे का खासा असर बना रहेगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें