Kumbh Mela Special Train List: अगर आप भी इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्ची खबर है। बता दें कि, संगम नगरी में हर साल कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि भोपाल मंडल के रानीकमलापति, मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी एवं सोगरिया-बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि भोपाल मंडल के रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली स्टेशन से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16.01.2025 से 20.02.2025 तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार ये सभी हॉल्ट होंगे।
महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएंगी। सटीक शेड्यूल रेलवे द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाएंगी जहां से कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। इनमें प्रमुखत: प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्ग शामिल हैं।
यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC) और रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का उपयोग करना होगा। स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की जानकारी जल्द उपलब्ध होगी।
हां, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।
यात्रा से संबंधित जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल, स्टेशन पर सूचना केंद्र, और रेलवे हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त की जा सकती है।
Bhopal Samachar : कड़ाके की ठंड ने ले ली जान..…
2 hours agoAll School Timings Change : ठंड की मार झेल रहे…
3 hours ago