Weekly special train starting from Indore and new flight : इंदौर। मध्य प्रदेश के जिले इंदौर से फिर कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। 26 मार्च से इंदौर से शिर्डी और उदयपुर के लिए नई उड़ान शुरू हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों शहरों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंदौर से दोनों शहरों के लिए अब रोज उड़ान की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि ढाई साल पहले शिर्डी और उदयपुर के लिए इंदौर से सीधी उड़ानें संचालित होती हो रही थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद दोनों शहरों के लिए उड़ानें बंद हो गई थी। इंदौर से काफी लोग शिर्डी दर्शन के लिए जाते हैं। इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि दोनों शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट को यात्रियों का अच्छा समर्थन मिलेगा।
Weekly special train starting from Indore and new flight : वहीं इंदौर से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। बता दें कि रेलवे इंदौर से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 3, 10 और 17 मार्च को इंदौर से जबकि 4, 11 और 18 मार्च को पटना से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा।
पिछले दिनों सांसदों के साथ पश्चिम रेलवे के जीएम की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने ट्रेन का संचालन शुरू किया।