Weather Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रीय हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश एक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के जिलों समेत 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कल भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। IMD के ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर में 67mm, छिंदवाड़ा 26, भोपाल में 24mm बारिश दर्ज की गई। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने गाइड लाइन जारी की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ये 3 चीजें, लाती हैं अशुभ समाचार
मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने लगी है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के साथ अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला,कटनी, बैतूल, नर्मदापुर, सागर, दमोह, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर,गुना और मंदसौर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुल 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके देखते हुए मौसम विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है और सावधान रहने की चेतावनी दी है।