भोपाल। Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही मौसम ने करवट ली है। पारा गिरने से हल्की ठंड की दस्तक हुई है। रात में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है।
यह भी पढ़ें : अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बस, 20 लोगों की गई जान, दर्जनों हुए घायल
Weather Update : मौसम विभाग की माने तो अगले मंगलवार को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने की संभावना है। जिसके असर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत पूरी तरह से हो जाएगी। फिलहाल राहत की खबर यह है कि अभी बारिश की संभावना कम है।
यह भी पढ़ें : पीईटी की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के ‘सॉल्वर’ व अभ्यर्थियों समेत 11 गिरफ्तार
बड़ा डेंगू का खतरा
Weather Update : मौसम बदलते ही अब डेंगू का खतरा सता रहा है। राजधानी भोपाल में इस सीजन में डेंगू से पहली मौत की खबर सामने आई है। डेंगू पॉजिटिव मृतिका जिला अस्पताल जेपी की नर्स थी। दूसरी ओर 45 दिन में ही डेंगू मरीजों की संख्या दोगुना हो गए हैं। इस सीजन में अब तक 225 केस आए सामने हैं। वहीं डॉक्टरों ने केस बढ़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और शर्मा की नजर, रच सकते हैं नया कीर्तिमान