प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश का मौसम फिर करवट ले रहा है। मप्र मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बौछारों के साथ तो कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

changed weather of MP : भोपाल – मध्यप्रदेश का मौसम फिर करवट ले रहा है। मप्र मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बौछारों के साथ तो कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले चौबीस घंटों में कई संभाग के जिले बारिश से भीगते रहे। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चौबीस घंटों में सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश अथवा गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की सम्भावना है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : शरीर के इस अंग में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी करती हैं युवतियां, भारत-बांग्लादेश सीमा पर ऑन डिमांड होती है सप्लाई 

changed weather of MP : मौसम विभाग ने जारी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।  राजधानी भोपाल के लिए आने वाले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना जताई है साथ ही 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें