MP Weather Forecast Today: मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, Weather changed in Madhya Pradesh, warning of rain in these districts today

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 07:33 AM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 07:37 AM IST

भोपालः MP Weather Forecast Today मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर बारिश भी हुई है। यही वजह है कि लगभग पूरे प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने मिल रहा है। कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी रेट 500 मीटर की गई है। इन सब के बीच आज यानी गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।

Read More : IAS Transfer News: नए साल से पहले बड़ा फेरबदल, एक साथ कई IAS अधिकारियों का तबादला, यहां जानें किसे-कहां मिली पोस्टिंग 

MP Weather Forecast Today मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके चलते कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा के आसार बन रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी में बारिश हो सकती है।

Read More : Veer Bal Diwas 2024 : वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, भारत भवन में आयोजित होगा समारोह 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश से जैसे ही बारिश और ओलावृष्टि का दौर खत्म होगा, मौमस में नमी बढ़ेगी। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और एक बार फिर कड़ाके की ठंड वापस लौटने की संभावना है।

 

मौसम को लेकर आपके सवालों का जवाब

1. मध्यप्रदेश में आज मौसम में क्या बदलाव हो रहा है?

मध्यप्रदेश में हवाओं के साथ नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल और बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट आ रही है और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है।

2. मौसम विभाग ने किसे बारिश की चेतावनी दी है?

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, शहडोल, सतना सहित अन्य जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।

3. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यप्रदेश में क्या असर होगा?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में भारी बारिश और ठंड का दौर हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट और कड़ाके की ठंड की संभावना है।

4. क्या बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी?

हां, मौसम विभाग के अनुसार, जैसे ही बारिश और ओलावृष्टि का दौर समाप्त होगा, मौसम में नमी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

5. भोपाल में विजिबिलिटी कितनी है?

भोपाल में विजिबिलिटी 500 मीटर तक घट गई है, जो कोहरे के कारण देखी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp