दतिया: दतिया जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण रतनगढ़ बसई मलिक मार्ग में सिंध नदी पर बने पुल बह जाने और इंदरगढ़ पिछोर मार्ग पर निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने पर जांच के निर्देश दिये हैं।
Read More: कितने मुखबिर…कितनी हत्याएं…ग्रामीणों की हत्या के पीछे क्या है नक्सलियों की मंशा?
इसके लिये अधीक्षण यंत्री सेतु मण्डल एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देगी। समिति में कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग-सागर पी.एस. पन्त, एसडीओ सेतु संभाग भोपाल अविनाश सोनी सदस्य बनाये गये हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। आलम ऐसा है कि कई गांव टापू बन गए हैं। हालांकि एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।