Permission for air slippers इंदौर (मध्य प्रदेश), 18 अगस्त (भाषा) देश में विमानन सेवाओं को आम आदमी के लिए किफायती बनाने पर जोर देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई सफर की सुविधा देना चाहती है।
पढ़ें- बालाघाट में आज इन्वेस्टर्स समिट, 2 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद
सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम आम लोगों तक हवाई यात्रा की किफायती सुविधा पहुंचाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कहते हैं कि यह सुविधा ऐसी होनी चाहिए कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके। भारत में इस संकल्प को साकार करने की पूरी क्षमता है।’
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले मिले, 440 की मौत
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि देश में हवाई सेवाओं के विस्तार की योजना पर इस मकसद से काम किया जा रहा है कि आने वाले दशक में अधिक से अधिक आम लोग विमान से यात्रा कर सकें।
पढ़ें- 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो एम्बरग्रीस ‘व्हेल की उल्टी’ जब्त, 4 गिरफ्तार
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार सालों के दौरान घरेलू नागर विमानन क्षेत्र के विस्तार के तहत कई छोटे शहरों में नये हवाई अड्डे शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही, इन स्थानों को बड़े शहरों से जोड़ने वाले नये मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं।
पढ़ें- अमेरिकी विमान से लटके 8 से ज्यादा लोगों की मौत की होगी जांच, काबुल छोड़ने की जद्दोजहद
इस बीच, सिंधिया ने राशन और कपड़ों से लदे नौ ट्रकों को इंदौर में हरी झंडी दिखाकर श्योपुर के लिए रवाना किया। श्योपुर, राज्य के भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जिलों में शुमार है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
5 hours ago