MP Lok Sabha Chunav 2024

MP Lok Sabha Chunav 2024 : कल एमपी के 16 जिलों में वोटिंग, इंदौर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार, यहां देखें 8 लोकसभा सीटों की स्थिति

MP Lok Sabha Chunav 2024 : कल एमपी के 16 जिलों में वोटिंग, इंदौर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार, यहां देखें 8 लोकसभा सीटों की स्थिति

Edited By :   Modified Date:  May 12, 2024 / 03:36 PM IST, Published Date : May 12, 2024/3:36 pm IST

MP Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर चौथे चरण के चुनाव की व्यवस्थाओं की जानकारी दी है। मीडिया से चर्चा में अनुपम राजन ने बताया कि, 13 मई को एमपी में 16 जिलों में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, मंदसौर, खंडवा और देवास लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 8 लोकसभा सीटों कुल 74 कैंडिडेट है जिसमें सबसे ज्यादा 69 पुरुष और 5 महिला शामिल है। इंदौर में सबसे ज्यादा कैंडिडेट 14, खरगौन में सबसे कम 05 कैंडिडेट है।

read more : Adhir Ranjan Chowdhury: ‘अडानी-अंबानी पैसे नहीं देते इसलिए कांग्रेस नेता संसद में उनके खिलाफ बोलते हैं’ सोनिया गांधी के करीबी नेता का सनसनीखेज खुलासा

आज मतदाता दल रवाना रवाना हो रहे है 80 से 90 मतदाता दल रवाना रवाना हो चुके है। चौथे चरण के मतदान में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता शामिल होंगे। दिव्यांग मतदाता 1 लाख 53 हजार 324 है। 85 साल के 87979 मतदाता, 100 साल के 2231 मतदाता, 18 से 19 साल के 5 लाख 2 हजार 219 मतदाता, 20 से 29 साल के मतदाता की संख्या 40 लाख5 हजार 121 मतदाता है। 49 हजार 400 मतदाता ने घर से वोटिंग की। 8 लोकसभा में 18007 मतदान केंद्र बनाए गए है। क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 3080 है। पिंक मतदान केंद 2001 है। दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र 66 है।

गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर पानी, छाया और आम पने जैसी व्यवस्था की गई है। 61 हजार से जायदा आर्म्स लाइसेंस जब्त किए गए हैं। 191 फ्लाइंग स्कॉट काम कर रही है। 1788 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए है। अभी तक 296 .44 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। कैश 23.04 करोड़ रुपए, शराब 46.89 करोड़ रूपये, सोना चांदी करीब 15 .15 करोड़ रूपए समेत अन्य सामग्री जब्त हुई है। एप के माध्यम से 4599 शिकायत है जिनका नगर आक्रण किया गया है। पिछली बार लोकसभा चुनाव में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार हमारी कोशिश से उससे ज्यादा हो। 100 मी. के दायरे में मोबाइल फोन चलाना प्रतिबंधित है पहले भी कार्रवाई की गई है आगे भी की जाएगी।

 

पोलिंग बूथ में बच्चों को ले जाकर वोट डलवाने और फोटो खिंचवाने वालों के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग शख़्त हुआ। भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के द्वारा बच्चों को ले जाकर वोट डालना एवं वीडियो बनाने पर कार्रवाई की गई है। पूर्व मंत्री और विधायक के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। पूर्व मंत्री कमल पटेल के ख़िलाफ़ और विधायक आरिफ़ मसूद के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग कार्यवाही करेगा। कमल पटेल और आरिफ़ मसूद बच्चे को ले जाकर बच्चों से वोट डलवाने के बाद फोटो खिंचवाया था। यह फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp