भोपाल : voting started in 46 urban bodies : मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान शुरू हो गया है। मतदान की यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी 46 निकायों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
voting started in 46 urban bodies : बता दें कि, 46 नगरीय निकायों में 3397 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मतगणना की बात करें तो 30 सितंबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
यह भी पढ़े : लम्पी वायरस से बचाने जानवरों का किया जा रहा टीकाकरण, जानें बचाव के उपाय