Voting continues for by-elections in panchayats and urban bodies

MP Panchayat by-Election: पंचायतों और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, वोटरों में दिखा उत्साह, बूथों पर लंबी कतारें

पंचायतों और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, Voting continues for by-elections in panchayats and urban bodies

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 11:42 AM IST
,
Published Date: September 11, 2024 10:39 am IST

भोपालः MP Panchayat by-Election मध्यप्रदेश के पंचायतों और नगरीय निकायों में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। 5344 पंच, 34 सरपंच और 4 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। वहीं नगरीय निकायों में 13 पार्षदों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारे लगी हुई है। पंचायतों में वोटिंग के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है जबकि नगरीय निकायों में वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी।

Read More : 7th Pay Commission News : कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज..इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा बंपर इजाफा 

पहली बार पेपरलेस वोटिंग

MP Panchayat by-Election देश में पहली बार पेपरलेस वोटिंग की शुरुआत भोपाल जिले की बैरसिया तहसील की रतुआ रतनपुर पंचायत से हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने रतनपुर पंचायत के एक बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इसके तहत कुल 26 फॉर्मेट में से 2 फॉर्मेट को ऑनलाइन किया गया है। बूथ एजेंट्स को दिए जाने वाले मतपत्र लेखा को अब ऑनलाइन किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि पेपरलेस वोटिंग प्रक्रिया के लिए बूथ पर सभी संसाधन मौजूद है। टीवी स्क्रीन, ई-सिग्नेचर की व्यवस्था है।

Read More : Durg Rajnandgaon Road Closed: भारी बारिश के उफान पर ‘शिवनाथ’, दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग बंद, तिरगा-झोला में घरों में घुसा पानी, दूसरे के घरों में शरण लेने पर मजबूर हुए ग्रामीण

इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 में मतदान जारी

इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 के पार्षद पद के उप चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहाँ वोटिंग चल रही है, लेकिन बुधवार होने के कारण वोटिंग बहुत ही धीमी गति से चल रही है। वहीं वोटिंग कराने के लिए प्रशिक्षित मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मंगलवार शाम को ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे। इस वार्ड में 21 हजार 731 मतदाता 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो