भोपालः MP Panchayat by-Election मध्यप्रदेश के पंचायतों और नगरीय निकायों में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। 5344 पंच, 34 सरपंच और 4 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। वहीं नगरीय निकायों में 13 पार्षदों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारे लगी हुई है। पंचायतों में वोटिंग के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है जबकि नगरीय निकायों में वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी।
MP Panchayat by-Election देश में पहली बार पेपरलेस वोटिंग की शुरुआत भोपाल जिले की बैरसिया तहसील की रतुआ रतनपुर पंचायत से हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने रतनपुर पंचायत के एक बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इसके तहत कुल 26 फॉर्मेट में से 2 फॉर्मेट को ऑनलाइन किया गया है। बूथ एजेंट्स को दिए जाने वाले मतपत्र लेखा को अब ऑनलाइन किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि पेपरलेस वोटिंग प्रक्रिया के लिए बूथ पर सभी संसाधन मौजूद है। टीवी स्क्रीन, ई-सिग्नेचर की व्यवस्था है।
इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 के पार्षद पद के उप चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहाँ वोटिंग चल रही है, लेकिन बुधवार होने के कारण वोटिंग बहुत ही धीमी गति से चल रही है। वहीं वोटिंग कराने के लिए प्रशिक्षित मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मंगलवार शाम को ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे। इस वार्ड में 21 हजार 731 मतदाता 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
3 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
5 hours ago