इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सभी पार्टी चुनाव में जीत के लिए जोरो-शोरो से तैयारियों में जुट गई है। बता दें की प्रदेश में एक चरण मे ंतुनाव होने है, जो 17 नवंबर को होंगे। इसी बीच इंदौर में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने अनोखी घोषणा की है।
बता दें, कि इंदौर में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने अनोखी घोषणा की। सुवकर आपको भी हैरानी होगी की मतदाताओं को इंदौरी व्यंजनों की लालच दी जा रही है। मतदान के दिन सुबह 9 बजे तक मतदान करके आने वाले मतदाताओं को मुफ्त में पोहे जलेबी मिलेंगे। इससे भी बड़ी बात ये कि छप्पन पर मतदान करने के बाद सुबह 9 बजे तक मतदाताओं को मुफ्त में पोहा जलेबी मिलेंगे। इसके बाद शाम तक मतदाताओं को पोहे जलेबी पर 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।