Reported By: Niharika sharma
,इंदौरः Vishnu Rajoria Viral Video हिंदुओं की जनसंख्या को लेकर लगातार सियासत हो रही है। कई संत हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं। इसे लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेता भी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चार संतान पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के नव युगलों इनाम देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Vishnu Rajoria Viral Video बताया जा रहा है कि परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया बीतें दिनों इंदौर में आयोजित सनाड्य ब्राह्मण समाज परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के युवक-युवतियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे देश के भविष्य के निर्धारक हैं, इसलिए उन्हें एक या दो बच्चे पैदा करने के बजाय चार बच्चे तो कम से कम पैदा करना ही चाहिए। अब जो भी युगल शादी करें, वे इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें चार बच्चे पैदा करना हैं, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। इस दौरान उन्होंने नव युगलों इनाम देने का ऐलान करते हुए कहा कि चार संतान पैदा करने वाले नव युगलों को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। चाहे मैं परशुराम कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या ना रहूं।
इंदौर : 4 संतान पैदा करने वाले नव युगलों को मिलेगा एक लाख का इनाम
ब्राह्मण समाज के युगलों के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड ने की घोषणा
परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने दिया बयान
समाज के युवक युवतियां कम से कम 4 बच्चे पैदा करे अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा… pic.twitter.com/14nj6cwcq6 — IBC24 News (@IBC24News) January 13, 2025