‘सार्वजनिक तौर पर नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं’ किसानों और व्यापारी के जमीन विवाद के बीच वायरल हुआ TI का वीडियो

'सार्वजनिक तौर पर नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं' ! Viral TI Video on land dispute between farmers and traders

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 01:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

सागर: Sagar TI viral video  जिले के मोतीनगर इलाके के TI का एक विवादित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसानों और व्यापारी के बीच उपजे जमीन विवाद पर ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘वो सार्वजनिक तौर पर ये नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, 46 हजार से ज्यादा वोटरों के नाम गायब, मध्यप्रदेश में शुरू हुई शिकायत 

Viral TI Video आप को बता दें कि विवादित जमीन के सीमांकन का विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि विवादित जमीन सरकारी है और इसी जमीन से होकर 25 किसान आना-जाना करते हैं। इसके अलावा उनके जमीन के लिए निकासी का कोई और रास्ता नहीं है। जमीन में कब्जे को लेकर किसानों ने TI के खिलाफ बदसलूकी की लिखित शिकायत कलेक्ट्रेट और IG ऑफिस में की है। ASP का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर TI पर कार्रवाई होगी।

Read More: ‘सियासत का अखाड़ा…खरगोन जिंदा है’ सियासत के अखाड़ा में अब तक क्यों जिंदा है खरगोन?

आप को बता दें कि पहले भी TI नवल आर्य पर इसी तरह एक दुकान पर कब्जे को लेकर नाबालिग किशोरियों को धमकी देते एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Read More: लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, कभी भी जारी हो सकती सूची