ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, इस समस्या को दूर करने की कर रहे हैं मांग

Villagers started jal Satyagraha : पूलिया की समस्या से परेशान होकर ग्रामीण जनों ने आज जल सत्याग्रह आंदोलन किया। घंटों ग्रामीणजन नदी के

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नीमच : Villagers started jal Satyagraha : पूलिया की समस्या से परेशान होकर ग्रामीण जनों ने आज जल सत्याग्रह आंदोलन किया। घंटों ग्रामीणजन नदी के अंदर बैठे रहे। दरअसल नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा रोड है और ना ही पुलिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। इससे त्रस्त होकर ग्रामीण आज नदी के पानी मे उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े : MP Vidhan Sabha Monsoon Session: आज मानसून सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर होगा हंगामा

Villagers started jal Satyagraha : आसपास के गांवो के लोगों ने नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया। इन ग्रामीणों ने प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई सम्बंधित अधिकारीयों और स्थानीय विधायक तक को अवगत करवाया। लेकिन समस्या का हल नही हुआ। जल सत्याग्रह की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिदेवी मौके पर पहुंची और ग्रामीण जनों को समझा बुझा कर पानी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़े : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 17 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक