विदिशा।Vidisha News: विदिशा जिले के कुरवाई तहसील के वार्ड 2 में एक जनपद पंचायत कर्मचारी के घर में चोरों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 5 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और ढाई लाख रुपये नगद पार कर दिए। यह घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग घर के बाहर थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Vidisha News: चोरी की यह घटना जनपद पंचायत कर्मचारी के घर में हुई है, जो कुरवाई तहसील के वार्ड 2 में रहते हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि वे घर के बाहर थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मूल्यवान सामान पार कर दिए। चोरी की गई संपत्ति में 5 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और ढाई लाख रुपये नगद शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।