विदिशा।Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा से शराब की दुकानों के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग कार्रवाई करते हुए दबिश दी है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा गया है कि ऐसा करने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बताया गया कि शराब दुकानों बीते कई दिनों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा की कीमत में शराब बेचा जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने शराब दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है।
दरअसल, राज्य शासन की निर्धारित दरों से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने के मामले पकड़ में आने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 दुकानों के 1 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित कद दिए हैं। मामले में शराब दुकान का ठेकेदार विवेक जायसवाल पहले से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषत किया है। वहीं बताया गया कि इन दोनों शराब दुकानों में MRP मूल्य से अधिक पर शराब बेचे जा रहे थे।
Vidisha News: आबकारी विभाग ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले दुकानदार पर दस-दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और कहा गया कि अगर दुकानदार दोबारा महंगी शराब बेचते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
3 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
4 hours ago