Vidisha Fraud News: 2 हजार का लालच देकर करवाया 70 लाख का ट्रांजेक्शन, ठगी का एहसास होते ही उड़े युवक के होश, जानें पूरा मामला |

Vidisha Fraud News: 2 हजार का लालच देकर करवाया 70 लाख का ट्रांजेक्शन, ठगी का एहसास होते ही उड़े युवक के होश, जानें पूरा मामला

Vidisha Fraud News: 2 हजार का लालच देकर करवाया 70 लाख का ट्रांजेक्शन, ठगी का एहसास होते ही उड़े युवक के होश, जानें पूरा मामला

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra singh chauhan

Modified Date:  September 23, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : September 23, 2024/5:45 pm IST

विदिशा। Vidisha Fraud News:  विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज 2 हजार रुपए के लालच में खाता खुलवाया, जिसमें करीब 70 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया। इतनी बड़ी रकम के ट्रांजेक्शन होने की जानकारी जब युवक को लगी तो वह घबरा गया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा। दरअसल, बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले भानसिंह लोधी नाम का युवक उसी मोहल्ले के एक जिम में कसरत करने के लिए जाया करता था। इस दौरान उसकी पीतल मिल चौराहे पर रहने वाले मोहित नामक एक व्यक्ति से पहचान हुई और धीरे-धीरे वह पहचान दोस्ती में बदल गई । इसके व्यक्ति ने 2 हजार का लालच दिया और उसके एवज में बैंक में खाता खुलवाने की बात कही। खाता खुलवाने के लिए ₹1000 की रकम भी मोहित द्वारा दी गई इसके बाद बैंक से मिलने वाले एटीएम और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था वह भी उमेश ने अपने पास रख लिया।

Read MoreShivraj Singh Chouhan News : बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसभा में जाते वक्त हुआ बड़ा हादसा 

बता दें कि, युवक भानसिंह ने धीरे-धीरे उस खाते में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन होने लगे और इस बात की भनक विवेक को नहीं लगी। एक रोज विवेक अनायास ही उसके पास रखी खाते की पासबुक को लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा तो उसमें लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन दिखाई दिए। इसके बाद विवेक के कान खड़े हो गए और उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में हुए लेनदेन को लेकर मनाही कर दी, जिसको लेकर बैंक द्वारा फिलहाल खाते पर होल्ड लगा दिया गया है। वहीं इस मामले की शिकायत को लेकर पहुंचे भानसिंह ने अपनी आप बीती एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे को सुनाई।

Read More: Supreme Court On Child Pornography: चाइल्ड पोर्न देखना और डाउनलोड करना अपराध, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला 

Vidisha Fraud News: एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीम को एक्टिव कर दिया और इस मामले में लिप्त व्यक्ति मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया l मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है कि आखिर यह एक जालसाजी है अथवा फर्जी तरीके से किया गया लेनदेन। जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति का भी खाता खुलवाया गया है जिसने भी सतर्कता बरतते हुए पूर्व से ही पुलिस को सूचित कर दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस को इस मामले के पीछे किसी फ्रॉड गैंग के होने का अंदेशा लग रहा है। एडिशनल एसपी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp