Three children died by drowning in MP

MP Latest News: पैर फिसला, डूबे और हो गई मौत.. नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की जलसमाधि, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Three children died by drowning in MP पैर फिसला, डूबे और हो गई मौत.. नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की जलसमाधि, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra singh chauhan

Modified Date:  August 20, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : August 20, 2024/7:43 pm IST

Three children died by drowning in MP : विदिशा। जिले के गंजबासौदा में एक बड़ी घटना घटित हुई हैं। उदयपुर क्षेत्र में ग्राम महोली के तीन किशोर नहाने के लिए क्यूटन नदी पर गए थे। जहां नहाते समय पैर फिसलने की वजह से तीनों डूब गए l सूचना मिलने के बाद ग्रामीण अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे। घंटे भर बाद दो किशोरों के शव बाहर निकाल गया। वही बाद में तीसरे का शव भी निकाल लिया गया।

BJP Sadasyata Abhiyan: फिर शुरू हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान, विधायकों, सांसदों और मेयर को दिया गया इतने हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य 

Three children died by drowning in MP : एसडीएम ने बताया कि मृतकों में ऋषि, कृष्ण और उत्तम नाम के बच्चे शामिल है। इनकी उम्र क्रमशः उम्र 14 और 15 साल है। सभी यहां नहाने के लिए आए थे l प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से पानी में डूबने की स्थिति नजर आती है l वही इस घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए तीनों परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है l

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp