जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा:
Vidisha Cow Case: सामान्यता यह देखने में आता है कि गाय मालिक अपनी गाय को बेसहारा छोड़ देते हैं, लेकिन विदिशा शहर में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो अपनी चोरी हुई गई गाय को खोजने के लिए हजारों रुपए खर्च करने के लिए तैयार है। मामला दीपावली के दिन का है माधवगंज चौराहे पर रहने वाले संजय राय ने बताया कि दीपावली के दिन गाय को नहला धुला कर तैयार किया था। जब पूजा की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान कोई व्यक्ति गाय चुरा कर ले गया।
Vidisha Cow Case: बताया गया की गाय गर्भवती है तीन-चार दिन लगातार उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद गाय के मालिक ने 2000 पोस्टर छपवाकर शहर भर में चश्पा किए हैं। साथ ही साथ ये अनाउंसमेंट भी किया है कि गाय की खोजबीन करने वाले व्यक्ति को ₹11000 दी जाएगी। इसके अलावा चोर की तलाश में मदद करने वाले को ₹21000 देने की घोषणा भी की गई है। इस पूरे मामले में संजय ने बताया कि उनकी गाय के साथ किसी प्रकार की कोई गलत घटना ना हो या उसे को कोई कहीं छोड़ ना जाए इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की है।