गांव में ऐसा काम करने पहुंची थी वन विभाग की टीम, ग्रामीणों ने किया आत्मघाती हमला, कई कर्मी गंभीर रूप से घायल

Vidisha news गांव पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, 9 वनकर्मी घायल, पुलिस केस दर्ज, अतिक्रमण हटाने गई थी टीम

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 04:44 PM IST

Vidisha news: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए। शनिवार को वनविभाग की टीम शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में वन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी इस दौरान ये हादसा हुआ।

Vidisha news: वन कर्मियों ने जैसे ही वन विभाग की जमीन पर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो एक साथ लगभग डेढ़ सौ लोगों ने वन विभाग की टीम के ऊपर लाठी डंडा पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला रेंजर को गंभीर चोट आई हैं। वहीं लगभग 9 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी वनकर्मियों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी शमशाबाद थाने में दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बिपरजॉय तूफान के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान की चेतावनी

ये भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के लिए लिया था कर्ज, चुकाने के लिए किया ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें