Shivraj Singh Chauhan reached his farm: विदिशा: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उनकी सादगी और खेती के प्रति जुड़ाव की झलकियां देखने को मिली हैं। हाल ही में उन्होंने अपने खेतों का निरीक्षण करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
Shivraj Singh Chauhan reached his farm: दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने खेतों में समय बिताया और फसलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वे जब भी अपने क्षेत्र में आते हैं, खेतों में जाना कभी नहीं भूलते। इस बार उन्होंने टमाटर, गेंदा और शिमला मिर्च की फसल का निरीक्षण किया और उनकी गुणवत्ता से संतुष्टि जाहिर की।
Shivraj Singh Chauhan reached his farm: तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं किसान परिवार से हूं, और खेतों में आकर जो सुकून और आनंद मिलता है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस बार हमारी टमाटर और गेंदा की फसल बहुत अच्छी हुई है। शिमला मिर्च भी बेहतरीन है। खेती करना वाकई एक अद्भुत अनुभव है।”
Shivraj Singh Chauhan reached his farm: शिवराज सिंह चौहान अक्सर अपने गांव और खेती-किसानी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उनकी ये तस्वीरें न केवल उनकी जड़ों से जुड़े रहने का उदाहरण देती हैं, बल्कि किसानों के प्रति उनके गहरे लगाव को भी उजागर करती हैं।
किसान परिवार से आता हूँ और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है। इसीलिए जब समय मिलता है विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर नहीं जाने देता।
इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है। शिमला मिर्च भी बढ़िया है।सचमुच किसानी का आनंद अद्भुत है… pic.twitter.com/6DbUDbc3oC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 24, 2024
Raisen News : रेप के आरोपी संत विजयदास की मौत।…
4 hours agoभोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव…
6 hours agoRape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
6 hours ago