Procession taken out after arresting inter-state robbers

Vidisha News: चैन स्नैचिंग के दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Vidisha News: चैन स्नैचिंग के दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: October 16, 2023 / 03:53 PM IST
,
Published Date: October 16, 2023 3:53 pm IST

मनोज पांडे, विदिशा:

Interstate Robbers Arrested: जिले की तहसील गंजबसौदा शहर में मंदिर जा रही एक महिला के गले से सोने की चेन खींचने वाले दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों का पुलिस ने सरेराह जुलूस निकाला और दोनों ही उत्तर प्रदेश के लुटेरे अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसमें एक आदतन आरोपी है जिस पर डकैती लूटपाट चैन स्नैचिंग सहित अन्य जगन्य अपराध दर्ज है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और भी अपराधों का खुलासा होना बताया जा रहा है।

Read More: Mandhare Wali Mata Gwalior: ऐतिहासिक कहानियों से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, जाने क्या है इसकी मान्यता

गले से चेन झपटकर भागे थे लुटेरे

गंजबासौदा शहर थाना अंतर्गत चैन स्नैचिंग कि यह पहली वारदात नहीं है। आए दिन गंजबासौदा में इस प्रकार के अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं और इसी के चलते एक सप्ताह पहले एक मंदिर जाती महिला के गले से मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे  गले से चेन झपटकर भागने में सफल हुए थे। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न टीमें तैयार की थी और लगभग एक सप्ताह की मशक्कत के बाद दोनों अंतर्राज्यीय अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले हैं उनसे पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ लूटा गया सामान भी जब्त किया है।

Read More: Maa Mahamaya Mandir Raipur : 1400 साल पुराना है महामाया मंदिर का इतिहास, नवरात्र पर आशीर्वाद लेने दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु 

टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक विदिशा के मुताबिक लगभग 1 सप्ताह पहले एक महिला के गले से सोने की चेन लूट कर दो आरोपी भागे थे इन पर गंजबासौदा थाने में लूट का अपराध दर्ज किया गया था तभी से हमने पुलिस टीम बनाकर अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया था और आज हमें सफलता मिल गई। जब हमने उत्तर प्रदेश की ललितपुर से इन दोनों अपराधियों को लूट के माल के साथ तथा अपराध में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इन पर लूट की धारा सहित अन्य धाराओं में केस फाइल किया गया है इसमें एक आदतन अपराधी है जो लूट डकैती और अन्य मामलों में भी पंजीबद्ध है इनसे पूछताछ जारी है।

Read More: Surkhi Assembly Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट आते ही बीजेपी को बड़ा झटका, इस नगर परिषद का कांग्रेस में हुआ विलय 

Interstate Robbers Arrested: विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि हमारे बसौदा शहर में एक चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी जिसमें एक महिला के गले से सोने की चेन को झपट्टा मार कर आरोपियों ने छीना था इसको लेकर गंजबासौदा थाने में आईपीसी की धारा 492 यानी लूट का मामला दर्ज किया था लगभग एक सप्ताह से हमारे पुलिस टीम इनको चिन्हित कर रही थी और हमने उत्तर प्रदेश के ललितपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी पुष्पेंद्र प्रजापति और अनुराग पंथ है दोनों ही आरोपी 22- 23 साल के हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers