case of tomb: भोपाल। देश में जिहादी कट्टरवाद किस तरह फैल रहा है। इसकी झलक मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में फिर दिखाई दी है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकारी स्कूल में मजारनुमा चबूतरा बनाने के मामले ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। मामला विदिशा जिले के कुरवाई का है। मामले पर हिंदूवादी छवि के नेता और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्राचार्य को नसीहत देते हुए कहा कि मजार बनाने नहीं भेजा। प्रिंसिपल पढ़ाने के लिए होते हैं। ऐसे ही प्रदेश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मजार बनाना है तो अपने बाप के पैंसों से जमीन खरीदकर मजार बनाओ। शासकीय भूमि हो या स्कूल की जमीन यहां मजार नहीं बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऐसे काम नहीं होने दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- MP weather update: प्रदेश में फिर जमकर बरसेंगे बदरा, विभाग ने जताई बारिश की संभावना
case of tomb:विदिशा जिले के कुरवाई स्थित सरकारी स्कूल में मजार नमाज चबूतरा बनाने के मामले में विपक्ष ने भी निशाना साधा है। मामले में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा- वोट की राजनीति के लिए सरकार ऐसे काम कर रही है। हर मामले को इवेंट मैनेजमेंट से जोड़ा जा रहा है। सरकार ने इस मामले में बिना पूरी पड़ताल एक्शन लिया है। मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार ऐसा काम कर रही है।
case of tomb: गौरतलब है कि सरकारी स्कूल की मुस्लिम प्रिंसिपल ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करके न केवल स्कूल में मजार बनवा दी इतना ही नहीं बल्कि वहां पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन भी बंद करवा दिया। शिकायत मिलने के बाद अब सरकार ने मामले की जांच शुरू करवाई है। साथ ही आरोपी प्रिंसिपल का भी ट्रांसफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कुरवाई तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) स्कूल बना हुआ है। स्कूल में इसी साल फरवरी में मरम्मत का काम हुआ था। इसी दौरान वहां पर एक मजार नुमा चबूतरे का निर्माण किया गया। यह निर्माण उस समय वहां प्रिंसिपल रहीं शाहीना फिरदौस ने करवाया था। अगस्त में इस बारे में उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामले की जांच कराई गई तो कंप्लेंट की पुष्टि हो गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
मप्र : शराब पीने का वीडियो प्रासरित होने के बाद…
7 hours ago