Reported By: K Santosh Kumar
,जितेन्द्र सिंह चौहान, विदिशा: Protest for Pension अपने चाचा को पेंशन ना मिलने के चलते एक भतीजे ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया। शिवम ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर कुछ देर धरना दिया और फिर इसी अर्धनग्न अवस्था में शहर की सड़कों से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जनसुनवाई में जा पहुंचे। भतीजे ने अपने 75 वर्षीय चाचा रिटायर्ड शिक्षक सुरेंद्र सिंह जादौन की पेंशन और पीपीओ जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया की सुरेंद्र सिंह ग्यारसपुर के ग्राम मणी में शिक्षा के रूप में पदस्थ थे। 2010 में रिटायर्ड होने के बाद से लेकर अब तक उनकी पेंशन जारी नहीं हुई।
Protest for Pension मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक सुरेंद्र सिंह वर्ष 2010 में रिटायर हुए थे। इस दौरान शासन द्वारा उनकी सेवा पुस्तिका का गुमा दी गई थी, जिसकी वजह से पेंशन जारी नहीं हो सकी। एक साल पहले सेवा पुस्तिका तैयार हो गई, लेकिन अब उस पर पेंशन शाखा पीपीओ जारी नहीं कर रही है। पेंशन शाखा के प्रभारी रूपेंद्र सिंह मरावी पर उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया है।
इसी बात की शिकायत लेकर वह अर्धनग्न अवस्था में ही कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे। अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द सुरेंद्र सिंह जादौन की पीपीओ और पेंशन जारी करने की मांग की है। शिवम ने बताया कि उनके चाचा बीमार है, भोपाल में इलाज चल रहा है। ऐसे में उनकी राशि समय पर उपलब्ध हो जाए तो उन्हें इलाज में मदद मिलेगी।
इस पूरे मामले को लेकर पेंशन शाखा अधिकारी रूपेंद्र सिंह मरावी का कहना है कि सुरेंद्र सिंह जादौन केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों के लिए काम कर रहे थे। 2010 में रिटायर्ड हुए हैं पीपीओ ऑनलाइन जारी किया जाता है, लेकिन इस मामले में भोपाल मुख्यालय पर मार्गदर्शन मांगा गया है जिसके चलते ही देरी हो रही है।