Liquor Mafia In Vidisha : शहर में शराब माफिया का गुंडाराज, जनपद अध्यक्ष पति पर दर्जनों गुर्गों ने लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, इस बात को लेकर थी रंजिश

शहर में शराब माफिया का गुंडाराज...Liquor Mafia In Vidisha: The goon king of liquor mafia in the city, dozens of miscreants attacked

Liquor Mafia In Vidisha : Image Source - IBC24

Liquor Mafia In Vidisha : Image Source - IBC24

विदिशा : Liquor Mafia In Vidisha : विदिशा में शराब माफिया का गुंडाराज साफ देखने को मिल रहा है। जिले के माधवगंज चौराहे पर शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 10 से 15 हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उन्होंने बृजेश लोधी व उनके साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Read More : छत्तीसगढ़ के सात जिलों के 18 कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द, सूची में रायपुर से अजीत कुकरेजा समेत तीन नेताओं के नाम

कैसे हुआ हमला?

Liquor Mafia In Vidisha : माधवगंज चौराहे पर स्थित आबकारी कंट्रोल रूम के सामने बृजेश लोधी अपने साथी के साथ खड़े थे। तभी अचानक 10-15 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लगभग 15 मिनट तक लाठी-डंडे बरसाए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर वहां से फरार हो गए। इस हमले में दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Read More : Bilaspur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : बिलासपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला

विधायक पहुंचे अस्पताल

Liquor Mafia In Vidisha : घटना की जानकारी मिलते ही विदिशा विधायक मुकेश टंडन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस हमले को लेकर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बृजेश लोधी और विदिशा के शराब ठेकेदार के बीच अवैध शराब को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते हमलावरों ने लोधी पर हमला कर दिया।

Read More : Durg Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा दुर्ग का महापौर? IBC24 के एग्जिट पोल ने दिखाई बिग पिक्चर..देखें

CSP अतुल सिंह का बयान

Liquor Mafia In Vidisha : विदिशा के CSP अतुल सिंह ने बताया कि झगड़े की वजह शराब ठेकेदार और बृजेश लोधी के बीच पुराना विवाद हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

"विदिशा में जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी पर हमला क्यों हुआ?"

बृजेश लोधी और शराब ठेकेदार के बीच अवैध शराब को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते शराब ठेकेदार के गुर्गों ने उन पर हमला किया।

"विदिशा में शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन क्या कर रहा है?"

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रशासन पर अवैध शराब माफिया पर सख्ती नहीं बरतने के आरोप भी लग रहे हैं।

"क्या बृजेश लोधी और उनके साथी को गंभीर चोटें आई हैं?"

हाँ, दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

"क्या हमलावरों की पहचान हो गई है?"

फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है, लेकिन वे घटना के बाद फरार हो गए।

"क्या विदिशा में शराब माफिया का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है?"

विदिशा में अवैध शराब के कारोबार को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहे हैं। यह घटना दर्शाती है कि शराब माफिया बेखौफ हो चुके हैं और उन पर प्रशासन का कोई डर नहीं है।