Reported By: Jitendra singh chauhan
,Liquor Mafia In Vidisha : Image Source - IBC24
विदिशा : Liquor Mafia In Vidisha : विदिशा में शराब माफिया का गुंडाराज साफ देखने को मिल रहा है। जिले के माधवगंज चौराहे पर शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 10 से 15 हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उन्होंने बृजेश लोधी व उनके साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
Liquor Mafia In Vidisha : माधवगंज चौराहे पर स्थित आबकारी कंट्रोल रूम के सामने बृजेश लोधी अपने साथी के साथ खड़े थे। तभी अचानक 10-15 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लगभग 15 मिनट तक लाठी-डंडे बरसाए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर वहां से फरार हो गए। इस हमले में दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Liquor Mafia In Vidisha : घटना की जानकारी मिलते ही विदिशा विधायक मुकेश टंडन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस हमले को लेकर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बृजेश लोधी और विदिशा के शराब ठेकेदार के बीच अवैध शराब को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते हमलावरों ने लोधी पर हमला कर दिया।
Read More : Durg Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा दुर्ग का महापौर? IBC24 के एग्जिट पोल ने दिखाई बिग पिक्चर..देखें
Liquor Mafia In Vidisha : विदिशा के CSP अतुल सिंह ने बताया कि झगड़े की वजह शराब ठेकेदार और बृजेश लोधी के बीच पुराना विवाद हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।