Vidisha Doctor Strike: वेतन नहीं मिलने से परेशान जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे, मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन ने कह दी ये बात |

Vidisha Doctor Strike: वेतन नहीं मिलने से परेशान जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे, मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन ने कह दी ये बात

Vidisha Doctor Strike: वेतन नहीं मिलने से परेशान जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे, मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन ने कह दी ये बात

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2024 / 03:59 PM IST
,
Published Date: January 6, 2024 3:57 pm IST

जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा।

Vidisha Doctor Strike: आज विदिशा के अटल बिहारी बाजपई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने सुबह से ही हड़ताल शुरू कर दी है। जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर थे उसी समय मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील नंदेश्वर डॉक्टरों को डांट फटकार लगाते नजर आ रहे थे। जूनियर डॉक्टर द्वारा जब उनसे कहा गया कि हमें 5, 6 महीने हो चुके हैं तो मेडिकल कॉलेज के दिन का जवाब था कि 1 साल भी हो जाएगा आप अपने-अपने कम पर जाइए।

Read More: ‘PM मोदी देश का नहीं बल्कि नागपुर का संविधान मानते हैं’..! जानिए किसने कह दी इतनी बड़ी बात.. 

डीन ने दिलाया था भरोसा

बता दें कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने से परेशान होकर आज हड़ताल पर बैठ गए । डॉक्टरों को कहना है कि हमने मेडिकल कॉलेज के डीन को कुछ दिनों पहले एक ज्ञापन दिया था । जिसमें डीन द्वारा हमें यह भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही आपका वेतन आपको दे दिया जाएगा लेकिन लगातार समय बीता जा रहा है और हमें अभी तक 4 महीने का वेतन नहीं मिला है।

Read More: Khandwa Cylinder Blast: जिले में फिर हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में झुलसी महिला, धमाके की आवाज से गूंज उठी कॉलोनी

Vidisha Doctor Strike: इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील नंदेश्वर का कहना है कि पिछले कुछ समय से मेडिकल कॉलेज का बजट जारी नहीं हुआ है जिससे जूनियर डॉक्टरों को वेतन देने में परेशानी आई है। जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि लगभग 15 जनवरी तक हमें शासन से बजट प्राप्त हो जाएगा और उनकी सैलरी दे दी जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers