Reported By: Jitendra singh chauhan
,विदिशा। Former MLA Shashank Bhargava: कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा ग्यारसपुर के ग्राम ओलिंजा में सन 1998-99 में 42 व्यक्तियों को शासन की तरफ से पट्टे जारी किए गए थे। बीजेपी सरकार आने के बाद उन पट्टों पर भाजपा का कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से गांधी चौक नीमताल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव और अन्य पदाधिकारी भी धरना स्थल पर मांगों के समर्थन में पहुंचे। पदाधिकारियों ने नीमताल सड़क पर ही आग जलाकर रोटियां बनाने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा पानी डालकर बुझा दिया गया।
Former MLA Shashank Bhargava: बता दें कि पूर्व विधायक शशांक भार्गव का आरोप है कि तीन दिन से भूखे रहकर हड़ताल कर रहे लोगों को रोटी बनाने के दौरान प्रशासन ने पानी डालकर आग को बुझा दिया। वहीं इस हंगामे के बीच विदिशा तहसीलदार डॉक्टर अमित ठाकुर भी मौके पर आए उन्होंने उन पट्टे के संबंधित कागजात को देखा और इस संबंध में ग्यारसपुर के तहसीलदार से भी संपर्क किया। मामले को जांच के बाद टीएल बैठक में रखने का आश्वासन दिया और उसके बाद धरना प्रदर्शन बंद कर दिया गया।