Reported By: Jitendra Chaudhary
, Modified Date: November 29, 2023 / 06:14 PM IST, Published Date : November 29, 2023/6:14 pm ISTजितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा।
Dress Code Implemented For Employees: विधानसभा चुनाव के बाद 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना की पूरी तैयारियां हो चुकी है। ऐसे में विदिशा जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर द्वारा मतगणना के दौरान पूरे प्रदेश में पहली बार अलग-अलग विधानसभाओं की पहचान के उद्देश्य से कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके लिए जैकेट भी विदिशा पहुंच चुकी है।
Dress Code Implemented For Employees: आज जैकेट का प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर ने बताया कि विदिशा जिले की विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद विधानसभा के लिए अलग-अलग रंग की जैकेट तय की गई है। यह मतगणना कर्मचारी और ईवीएम लाने ले जाने वाले भृत्य भी धारण करेंगे। रंग के हिसाब से विधानसभा के कर्मचारियों की पहचान की जाएगी। इससे आपस में मिलने या ईवीएम के बदलाव की संभावनाएं भी इससे खत्म होगी।