विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में पति पत्नी और ‘वो’ का विवाद सामने आया है। इस विवाद में जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां पति पत्नी और ‘वो’ के विवाद में चार लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
Read More: शोषण होने के बाद भी चुप क्यों थे पहलवान? खुद बताया क्यों अब तब साध ली थी चुप्पी
दरअसल, पहली पत्नी ने अपने पति और अन्य लोगों पर मारपीट और लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जबकि पति के साले ने अपने जीजा पर चाकूबाजी कर घायल करने का आरोप लगाया। इधर पहली पत्नी के भाई ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो उसकी बहन को पांच सालों से प्रताड़ित कर रहा है। कई बार समझाया भी गया, मामला कोर्ट में भी गया और वहां से लिखा पढ़ी के बाद कुछ दिन ठीक रहा, उसके बाद फिर से मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
Read More: पहलवानों के आंदोलन के पीछे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का भी था योगदान? पहलवानों ने किया खुलासा
मामला पहले से कोतवाली थाने में दर्ज है। बताया जा रहा है कि धनराज की दूसरी पत्नी वहीं मोहल्ले में दूसरे घर में रहती है, जिसके कारण परिवार में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। आज विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई पर आ गई और घटना में कई लोग घायल हो गए है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें