Vidisha News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन खत्म, जिले भर के 1 लाख से भी ज्यादा वाहन चल रहे बिना नंबर प्लेट

Vidisha News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन खत्म, जिले भर के 1 लाख से भी ज्यादा वाहन चल रहे बिना नंबर प्लेट

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 07:07 PM IST

जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा।

Vidisha News:  दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए शासन की तरफ से निर्धारित डेड लाइन खत्म हो गई है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी विदिशा जिले भर में 1 लाख 30 हजार वाहन ऐसे हैं जो अभी भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चल रहे हैं। खास बात यह है कि आम लोगों के अलावा दर्जनों जिम्मेदार अफसर के वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। अफसर इन वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की मियाद खत्म हो गई है जिसके चलते वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन से लेकर नंबर प्लेट लगवाने तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शोरूम पर चार पहिया वाहनों के लिए 15 से 20 दिन और दो पहिया वाहनों के लिए 5 से 7 दिन में नंबर प्लेट पहुंच रही है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट बैठक में शामिल होने के लिए जिलेभर से कई अधिकारी आए थे।

Read More: MP News : 22 जनवरी को राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों को किया जाएगा रोशन, सीएम ने दिए निर्देश 

खास बात यह थी कि संयुक्त कलेक्टर के वाहन में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। वहीं विदिशा एसडीएम के वाहन में भी पुरानी प्लेट लगी हुई है । इसके अलावा अन्य कई अफसरों के साथ पुलिस वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है। जानकारी के अनुसार विदिशा जिले में 1 लाख 37 हजार 886 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगी है। जिले में 1 अप्रैल 2019 से पहले की 1 लाख 76 हजार 786 वाहन पंजीकृत है। इनमें करीब 38 हजार 900 वाहनों में ही यह प्लेट लग सकी है।

Read More: Tilda News: एक्सपायर दवा देने से मासूम की तबीयत बिगड़ी, गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पहुंच किया प्रदर्शन, मामले में डॉक्टर ने कही ये बात

Vidisha News:  अभी जिले के 1 लाख 37 हजार से ज्यादा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना है। यह काम वाहन मालिकों के अलावा डीलर्स के लिए भी एक चुनौती है। इस मामले में परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा का कहना है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के बारे में, वाहन डीलरों की मीटिंग में बता दिया है, कि वे उनके यहां से वाहन क्रय करने वाले ग्राहकों को सूचना दें। उन्हें प्लेट लगवाने के लिए बुलाए। वहीं जिम्मेदार लोगों को भी अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp