cousin brother raped minor sister: विदिशा। रिश्तों को तार-तार करने वाली और एक मासूम नाबालिग को जिंदगी भर जख्म देने वाली खबर विदिशा जिले से आई है। जिसमें पीड़िता के फुफेरे भाई ने ही उसे हवस का शिकार बनाया। लगभग 1 महीने से अधिक अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का 3 मार्च से कम का गर्भ है इसलिए उसके अबॉर्शन की तैयारी जिला अस्पताल में की जा रही है। पीड़िता नाबालिग है इसलिए वहां पूरी पुलिस कस्टडी रखी गई है और किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है।
cousin brother raped minor sister: नाबालिग को जिंदगी भर जख्म देने वाली यह खबर और दुख भरी दास्तान भी एक अजीबोगरीब तरीके से सामने आई। जब चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उस हॉस्टल में रूटीन मेडिकल चेकअप किया जा रहा था। जिसमें यह बालिका भी पढ़ती थी। रूटिंग चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने नाबालिक बच्ची के शारीरिक हाव-भाव में अंतर देखा जिस पर बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका से पूछताछ की गई तब बाल कल्याण समिति को उसके गर्भवती होने का मामला पता चला।
cousin brother raped minor sister: समिति द्वारा पीड़िता से पूछने पर जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक पीड़िता के मां-बाप नहीं है और वह हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान 2 महीने पहले जब वह घर आई तो उसकी बुआ का लड़का उसको लेने आया था और कहा था की मां का घर पर हाथ टूट गया है इसलिए इससे काम का सहारा मिल जाएगा और यह फुफेरा भाई अपने साथ नाबालिग बहन को ले गया जिसके साथ उसने लगातार एक माह तक दुष्कर्म किया।
cousin brother raped minor sister: आरोपी ने नाबालिग के साथ लगातार दुष्कर्म किया इतना ही नहीं मासूम के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में आने के बाद मामला पुलिस को सौंपा गया। जिसमें पूछताछ करने पर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया है बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
4 hours agoIncome Tax Raid in Bhopal : राजधानी में IT का…
4 hours ago